Shivraj government will give three new awards on Madhya Pradesh Foundation Day

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर इस तरह के तीन नए पुरस्कार देगी शिवराज सरकार

 Shivraj cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक में पुरस्कार को लेकर निर्णय लिया गया। सरकार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर 3 पुरस्कार देगी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 24, 2022/10:17 pm IST

 Shivraj cabinet meeting : भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक में पुरस्कार को लेकर अहम निर्णय लिया गया।  राज्य सरकार  मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर तीन नए पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया। जिनमें गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार और मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) पुरस्कार शामिल हैं।

बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम को कई अहम फैसलों की जानकारी दी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों की फसलों का सर्वे सेटेलाइट से किया जा रहा है। 12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट स्वीकृति मिल चुकी है।

Read More: Watch Video: बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ीं दो युवतियां, स्टेडियम में दोनों के बीच हुई जमकर मारपीट

 Shivraj cabinet meeting :  कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी में खिलौने संबंधी पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं बताया गया कि 28 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन में रहेंगे। वहीं 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है।

इन्हें मिली मंजूरी

  1. बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर की होगी स्थापना
  2. बिजली में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी
  3. सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बनेगा अलग केडर
  4. मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता संशोधन को मंजूरी
  5. स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गों के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति
  6. राजस्व विभाग में निर्णय युगल पीठ करेगी
  7. सरकार किसान और गरीबों के लिए देगी बिजली दरों में सब्सिडी