Shivraj Big statement: “…ये पद मुझसे कोई नहीं छीन सकता”, पूर्व सीएम शिवराज ने भरे मंच से दिया ये बड़ा बयान
Shivraj Big statement बुधनी में लाडली बहनाओं के बीच पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लिपटकर रोईं, भरे मंच से शिवराज ने दिया बड़ा बयान
Shivraj Big statement
Shivraj Big statement: बुधनी। पिछले 18 साल सत्ता की कमान संभालने वाले सीएम शिवराज के इस्तीफे के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है। कुर्सी जाने के बाद से उनका दर्द दिखाई दे रहा है। तो दूसरी ओर लडली बहनों का मोह अभी भी नहीं छूट रहा है। पूर्व सीएम शिवराज को देख बहने रो कर अपना दर्द बयां कर रही है तो शिवराज जी का भी दर्द झलका है।
Shivraj Big statement: जहां एक तरफ शिवराज ने कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन, कही ना कही किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। आगे शिवराज ने कहा कि रिश्ते को प्यार के है स्नेह के है, आत्मियता के है। मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सतते है लेकिन भैया का पद कोई नहीं छीन सकता, मामा का पद कोई नहीं छीन सकता, ये पर्मानेंट है।
ये भी पढ़ें- Shivraj Singh: ‘कई बार राजतिलक होते होते हो जाता है वनवास’ एक बार फिर झलका पूर्व सीएम का दर्द

Facebook



