कल सुबह 8 से 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध

कल सुबह 8 से 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें : Shops will open tomorrow morning from 8 to 12 only in Khargone

कल सुबह 8 से 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 21, 2022 8:59 pm IST

खरगोनः Shops will open from 8 am to 12 pm  मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में लगे कर्फ्यू की छूट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर में कल 8 से 12 बजे तक ही कर्फ्यू में छूट रहेगी। यानि शहर में केवल सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा। कल शहरवासी बिना वाहन के ही घर से बाहर निकल पाएंगे।

Read more :  फेयरवेल पार्टी के दौरान 10वीं के स्टूडेंट्स ने छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बीर पीते तस्वीरें

Shops will open from 8 am to 12 pm  बता दें कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस दौरान कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी और वाहनों में आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही लोगों पर पथराव भी किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 153 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 65 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

 ⁠

Read more : राजस्थान के ‘पायलट’ बनना चाहते हैं सचिन? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से कही ये बात


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।