BJP MP Rajesh Mishra on Leela Sahu Video: ‘डिलीवरी की डेट बताओ…हम उठवा लेंगे’ भाजपा सांसद ने गर्भवती महिला को दी नसीहत, क्या रोड बनवाना सांसद के बस की बात नहीं?

BJP MP Rajesh Mishra on Leela Sahu Video: 'डिलीवरी की डेट बताओ...हम उठवा लेंगे' भाजपा सांसद ने गर्भवती महिला को दी नसीहत, क्या रोड बनवाना सांसद के बस की बात नहीं?

BJP MP Rajesh Mishra on Leela Sahu Video: 'डिलीवरी की डेट बताओ...हम उठवा लेंगे' भाजपा सांसद ने गर्भवती महिला को दी नसीहत / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लीला साहू का सड़क निर्माण को लेकर वीडियो फिर हुआ वायरल
  • “डिलीवरी की तारीख बताएं, एक हफ्ता पहले अस्पताल में भर्ती करवा देंगे”
  • अगर आपमें हिम्मत नहीं थी, तो नितिन गडकरी या नरेंद्र मोदी से मिलती

सीधी: BJP MP Rajesh Mishra on Leela Sahu Video खराब सड़क को लेकर जिले की लीला साहू ने वीडियो बनाया था, जिसने शासन-प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। लीला साहू ने इस वीडियो में उसने अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग की थी। उसे आश्वासन दिया गया था कि सड़क जल्दी बन जाएगी। लेकिन, समय बीत गया, लेकिन सड़क नहीं बनी, जिसके बाद एक साल बाद लीला साहू फिर सक्रिय हो गई लीला ने एक और वीडियो बनाया।

Read More: Today live News and Updates 12th July 2025: अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट आई सामने.. 241 यात्री समेत करीब 274 लोगों ने गंवाई थी जान

BJP MP Rajesh Mishra on Leela Sahu Video वहीं, लीला साहू का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो गर्भवती महिला के साथ अपनी व्यथा सुना रही है। लीला साहू के इस वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने ऐसा बयान दे दिया है जो सियासी गलियारों में भूचाल ला सकता है। सांसद मिश्रा ने कहा है कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता हैं, हम व्यवस्था करेंगे। डिलीवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे।

गौरतलब है कि बीती 3 जुलाई को लीला ने अपनी एक दोस्त के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। लीला ने सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने साल भर पहले सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी। वीडियो में लीला कहती हैं कि ”ओ सांसद जी, जब आप में हिम्मत नहीं थी इस रोड को बनवाने की तो आपने मुझसे झूठा वादा क्यों किया? आप पहले ही बता देते कि आप में हिम्मत नहीं है, तो मैं आप से बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी से मिलती या नरेंद्र मोदी से मिलती। किसी से मिलती, अर्जी देती तो सुनवाई होती।

Read More: Tirumala Tirupati Devasthanam News: छिप-छिपकर प्रभु की आराधना करने चर्च जाता था तिरुपति मंदिर का अफसर.. खुलासा होते ही प्रबंधन ने लिया बड़ा फैसला

उन्होंने आगे कहा कि ”आपके बस का नहीं था तो आपने क्यों वादा किया? जैसे किसान ताकता रहता है कि बारिश होगी तो रोपाई करेंगे, वैसे ही मैं ताकती रह गई आप रोड स्वीकृत कराएंगे, तो रोड बनेगी। मैं सालभर ताकती ही रह गई कि सड़क स्वीकृत होगी, बनेगी। मैं आपको बता देना चाहती हूं कि मैं गर्भवती हूं, 9वां महीना चल रहा है, कुछ भी करके सड़क बनवाइए। किसी भी समय हमको जरूरत पड़ गई तो हम क्या करेंगे? एंबुलेंस यहां तक ना आ पाई तो सबके जिम्मेदार आप होगे, मैं बता दे रही हूं।”

 

"लीला साहू वीडियो" में क्या मुद्दा उठाया गया है?

लीला साहू ने अपने गांव की खराब सड़क का मुद्दा उठाया है और मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।

"सांसद राजेश मिश्रा" ने इस मामले में क्या प्रतिक्रिया दी है?

सांसद मिश्रा ने कहा है कि अगर डिलीवरी की तारीख बताई जाए तो गर्भवती महिला को एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा।

क्या "लीला साहू का वीडियो" पहले भी वायरल हुआ था?

जी हां, एक साल पहले भी लीला साहू ने इसी मुद्दे पर वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उसे सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया था।

"खराब सड़क की शिकायत" कहां की है?

यह मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है, जहां के ग्रामीण आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।

"लीला साहू वीडियो वायरल" होने के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

फिलहाल इस वीडियो के बाद राजनीतिक हलचल तो तेज हुई है, लेकिन सड़क निर्माण को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है।