TTD suspended AEO Rajasekhar Babu || Image- IBC24 News file
TTD suspended AEO Rajasekhar Babu: तिरुपति: देश के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर प्रबंधन के तौर पर शुमार तिरुमाला तिरुपति मंदिर देवस्थानम समिति (Tirupati Temple Devasthanam Committee) ने अपने एक अफसर एईओ राजशेखर बाबू को सस्पेंड कर दिया है। इस सम्बन्ध में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की तरफ से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
दरअसल तिरुपति मंदिर देवस्थानम समिति को जानकारी मिली थी की प्रबंधन के एक अफसर ए राजशेखर बाबू हर रविवार बिना किसी सूचना के अपने क्षेत्र के एक चर्च में प्रार्थना करने जाते है। इसकी जानकारी जैसे ही टीटीडी को मिली उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए ए राजशेखर बाबू को समिति से निलंबित कर दिया। समिति के मुताबिक़ उन्होंने इसकी सूचना मिलने के बाद अपने स्तर पर जांच भी कराई थे जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई थी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम प्रबंधन समिति ने बताया कि एक हिंदू धार्मिक संस्था के कर्मचारी के रूप में यह नियमों का उल्लंघन और अनुशासनहीनता है।
TTD AEO Rajasekhar Babu suspended for violating conduct rules.
He allegedly took part in Sunday church prayers in Puttur, breaching TTD’s code as an employee of a Hindu religious body.Action was taken after a Vigilance report.#TTD #Tirumala #DisciplinaryAction pic.twitter.com/oJ4ymfRoJ5
— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) July 8, 2025
TTD suspended AEO Rajasekhar Babu: गौरतलब है कि, तिरुपति मंदिर देवस्थानम समिति की तरफ से पहले भी इसी तरह की बड़ी कार्रवाइयां की जा चुकी है। इसी साल के फरवरी में भी मंदिर प्रबंधन से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को हिन्दू विरोधी गतिविधियों के आरोप में मंदिर के कार्य से अलग कर दिया गया था। तिरुमाला तिरुपति मंदिर देवस्थानम समिति के अध्यक्ष बीआर नायडू (Tirumala Tirupati Temple Devasthanam Committee Chairman BR Naidu) ने स्पष्ट किया था कि मंदिर से जुड़े संस्थानों में सिर्फ हिंदू ही काम कर सकते हैं।