Husband Suicide Video/Image Source: IBC24
सीधी: Husband Suicide Video: ससुराल की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहर पीने से पहले युवक ने मोबाइल में वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Husband Suicide Video: युवक सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत सिहौलिया गाँव का रहने वाला था। वह पत्नी को बुलाने ससुराल गया था, जो सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड में स्थित है। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि वह पत्नी और ससुर से प्रताड़ित था और उसके खिलाफ दहेज एक्ट में फंसाने की कोशिश की जा रही थी।
Husband Suicide Video: जानकारी के अनुसार, युवक ने 3 जनवरी को जहर का सेवन किया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया और फिर रीवा रेफर किया गया। रीवा के एसजीएमएच में रविवार को युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव देर रात युवक के गृह ग्राम सिहौलिया लाया गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई है।