Leela Sahu Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की कोशिश हुई कामयाब तो जताया IBC24 का आभार.. सड़क के लिए छेड़ी थी मुहिम

रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब स्थिति में थी। इसी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं।

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 02:33 PM IST

Leela Sahu Viral Video || Image- Leela Sahu Instagram File

HIGHLIGHTS
  • गर्भवती लीला साहू ने सड़क के लिए चलाई मुहिम
  • शासन-प्रशासन तक पहुँची आवाज, सड़क निर्माण शुरू
  • IBC24 चैनल को लीला साहू ने जताया आभार

Leela Sahu Viral Video: सीधी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की कोशिशे रंग लाई है। गर्भवती होने के बावजूद वह लगातार अपने क्षेत्र में सड़क के लिए मुहिम चला रही थी। लीला साहू की आवाज जब शासन-प्रशासन तक पहुंची तो उसके इलाके में सड़क का निर्माण शुरू हो गया। अपनी इस कामयाबी के लिए लीला साहू ने IBC24 न्यूज चैनल का आभार जताया है। लीला साहू ने कहा कि, रोड बनवाने की मुहिम में IBC24 चैनल एक तरह से उसकी आवाज बनकर सामने आया था। उन्होंने उनकी मांग को शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने में मुख्य भूमिका निभाई। यही वजह है कि, अब उनके गांव में सड़क का काम शुरू हो चुका है।

READ MORE: Ratlam News: नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़! सब्जी-फलों की दुकानों पर चला रहे थे 100-100 के नकली नोट, तीन आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा

लगाई थी अफसर और मंत्रियों से गुहार

Leela Sahu Viral Video: गौरतलब है कि, रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब स्थिति में थी। इसी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं। इसके लिए लीला साहू ने जिले के कलेक्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा से सड़क निर्माण की मांग की थी।

1. लीला साहू ने किस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई थी?

लीला साहू ने अपने गांव की जर्जर सड़क को बनवाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था।

2. सड़क निर्माण की मांग को लेकर लीला साहू ने किन-किन नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाई थी?

लीला साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद राजेश मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और जिला कलेक्टर से सड़क निर्माण की मांग की थी।

3. लीला साहू ने अपनी सफलता का श्रेय किसे दिया?

लीला साहू ने अपनी सफलता का श्रेय IBC24 न्यूज चैनल को दिया, जिसने उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में मदद की।