Sidhi News : 30 घंटे से गायब था 7 साल का मासूम बच्चा, पुलिस ने खंगाले सैंकड़ों CCTV कैमरे, फिर जो देखा फटी की फटी रह गई सबकी ऑंखें

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम प्रिंस कोल का अपहरण हुआ था। पुलिस ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रीवा बस स्टैंड से मासूम को सकुशल बरामद कर आरोपी दीपक कोल को गिरफ्तार किया।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 07:43 PM IST

Sidhi News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • 7 वर्षीय प्रिंस कोल 30 घंटे बाद रीवा बस स्टैंड से सकुशल बरामद।
  • आरोपी दीपक कोल, गाँव का ही युवक, गिरफ्तार कर पूछताछ जारी।
  • पुलिस ने 100 CCTV कैमरों की फुटेज से ट्रैक कर आरोपी को पकड़ा।

Sidhi News  सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 7 वर्षीय मासूम के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 14 नवंबर की शाम से लापता प्रिंस कोल को पुलिस ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रीवा बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी

Sidhi News  मिली जानकारी के अनुसार मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ममदर गांव का है। 14 नवंबर की शाम जब प्रिंस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि गाँव का ही युवक दीपक कोल मासूम को लेकर कहीं चला गया है। परिजनों ने तुरंत थाने में सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने एसपी संतोष कोरी को अवगत कराया। इसके बाद एसपी ने 4 पुलिस टीमों का गठन किया और बच्चे की तलाश शुरू कराई।

100 CCTV कैमरों की पड़ताल

Sidhi News  पुलिस ने इलाके में लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पाया गया कि आरोपी बच्चे को लेकर रीवा की ओर गया है। इसके बाद पुलिस टीमों ने रीवा में सक्रियता बढ़ाई। लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने रीवा बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी दीपक कोल को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर दिया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया है, जबकि आरोपी से घटना के मकसद को लेकर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें

मासूम प्रिंस कोल कहाँ से बरामद हुआ?

मासूम को रीवा बस स्टैंड से सकुशल बरामद किया गया।

आरोपी कौन है और क्या संबंध था?

आरोपी दीपक कोल, गाँव का ही युवक है, जिसने मासूम को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश की।

पुलिस ने बरामदगी के लिए क्या कदम उठाए?

पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, चार टीमों का गठन किया और रीवा में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।