Sidhi News / Image Source : IBC24
Sidhi News सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 7 वर्षीय मासूम के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 14 नवंबर की शाम से लापता प्रिंस कोल को पुलिस ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रीवा बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Sidhi News मिली जानकारी के अनुसार मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ममदर गांव का है। 14 नवंबर की शाम जब प्रिंस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि गाँव का ही युवक दीपक कोल मासूम को लेकर कहीं चला गया है। परिजनों ने तुरंत थाने में सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने एसपी संतोष कोरी को अवगत कराया। इसके बाद एसपी ने 4 पुलिस टीमों का गठन किया और बच्चे की तलाश शुरू कराई।
Sidhi News पुलिस ने इलाके में लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पाया गया कि आरोपी बच्चे को लेकर रीवा की ओर गया है। इसके बाद पुलिस टीमों ने रीवा में सक्रियता बढ़ाई। लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने रीवा बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी दीपक कोल को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर दिया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया है, जबकि आरोपी से घटना के मकसद को लेकर पूछताछ जारी है।