Sidhi Hospital Viral Video: जिला अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर वायरल, दर्द से चीखता मरीज जमीन पर तड़पता और घसीटता रहा, पर डॉक्टरों ने हाथ तक न लगाया, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

Sidhi Hospital Viral Video: जिला अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर वायरल, दर्द से चीखता मरीज जमीन पर तड़पता और घसीटता रहा, पर डॉक्टरों ने हाथ तक न लगाया, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 03:56 PM IST

Sidhi Hospital Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीधी जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही
  • दर्द से तड़पता मरीज जमीन पर घसीटता रहा
  • वायरल हुआ सीधी अस्पताल का वीडियो

सीधी: Sidhi Hospital Viral Video:  मध्यप्रदेश के सीधी जिला अस्पताल की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। यहां मरीजों को तो भर्ती कर दिया जाता है, लेकिन उनकी देखरेख करने वाला अक्सर कोई नहीं रहता। ऐसा ही मामला कमर्जी निवासी अवधेश तिवारी के साथ हुआ, जो रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द होने के कारण कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे।

दर्द से तड़पता मरीज जमीन पर घसीटा (Sidhi district hospital news)

उपचार न मिलने पर दर्द से कराहता मरीज मजबूरी में जमीन पर घिसटते हुए डॉक्टरों के पास जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। परिजनों के अनुसार हालत ज्यादा खराब होने के कारण वे मरीज को घर ले गए हैं।

अस्पताल की लापरवाही का वीडियो वायरल (Sidhi viral video patient)

Sidhi Hospital Viral Video:  पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे ने कहा कि हम स्वयं मरीज से मिलने गए थे और कुछ जांचें लिखी थीं। बाद में जानकारी मिली कि मरीज जमीन पर लेटा हुआ है। मरीज की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती और उसकी दवाइयाँ भी चल रही हैं। डॉ. खरे ने बताया कि संबंधित स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन लापरवाही सामने आई है। सभी जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें

“सीधी जिला अस्पताल लापरवाही” वीडियो क्यों वायरल हुआ?

वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि रीढ़ में दर्द से कराहता मरीज जमीन पर घिसटते हुए डॉक्टरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था और कोई स्टाफ उसकी मदद के लिए मौजूद नहीं था।

सीधी अस्पताल मरीज” को घर क्यों ले जाया गया?

परिजनों के अनुसार अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिल रहा था और हालत बिगड़ रही थी, इसलिए वे उसे घर ले गए।

“सीधी जिला अस्पताल जांच” में क्या कार्रवाई हुई?

सिविल सर्जन द्वारा मामले में संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है और लापरवाही की जांच शुरू की गई है।