Reported By: Manoj Jaiswal
,Sidhi News/Image Source : IBC24
सीधी: Sidhi News: जिले के पुराने बस स्टैंड स्थित नरेंद्र मोबाइल दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना ने शहर के व्यापारिक वर्ग को हिलाकर रख दिया है। मामूली विवाद के बाद कुछ दबंगों ने मोबाइल दुकानदार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को पहले जिला अस्पताल और फिर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Sidhi News: मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी की पत्नी दोपहर में अपने पति के लिए भोजन लेकर दुकान पहुंची थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक की बाइक महिला की स्कूटी से हल्के से टकरा गई। इस मामूली बात पर युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी शुरू कर दी। पत्नी से अभद्रता होते देख जब दुकानदार ने विरोध किया तो युवक ने फोन कर 10–12 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दबंग दुकान में घुस आए और व्यापारी को घसीटकर बाहर निकाला।
Read More : रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह
Sidhi News: इसके बाद लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया। हमले के दौरान व्यापारी लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना फैलते ही शहर भर के व्यापारी और स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में कोतवाली थाने और जिला अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित व्यापारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।