Petrol Diesel Price 2 November 2025: पेट्रोल 2 और डीजल 3 रुपए महंगा, रसोई गैस हुआ सस्ता, नवंबर महीने में राहत के साथ मिला झटका
Petrol Diesel Price 2 November 2025: पेट्रोल 2 और डीजल 3 रुपए महंगा, रसोई गैस की हुआ सस्ता, नवंबर महीने में राहत के साथ मिला झटका
Petrol Diesel Price 2 November 2025: पेट्रोल 2 और डीजल 3 रुपए महंगा, रसोई गैस की हुआ सस्ता / Image: File
- पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 2.43 रुपए और 3.02 रुपए की बढ़ोतरी
- घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में $69.44$ रुपए की कमी
- नए रेट 1 नवंबर से देशभर में लागू हो गए
बिजनेस: Petrol Diesel Price 2 November 2025 महज 15 दिनों की राहत के बाद सरकार एक बार फिर आम जनता को जोर का झटका दिया। जी हां सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के रेट में 2.43 रुपए और डीजल के रेट में 3.02 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज से ही यानि 1 नवंबर से देशभर में लागू कर दिए गए हैं।
Petrol Diesel Price 2 November 2025
वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जिससे यह 263.02 रुपए से बढ़कर 265.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है, जिसके बाद कीमत बढ़कर 275.42 रुपए से 278.44 रुपए प्रति लीटर निर्धारित की गई है।
वहीं, तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण (OGRA) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.44 रुपए की कमी की गई है। कटौती के बाद घरेलू सिलेंडर की नई कीमत 2,378.89 रुपए निर्धारित की गई है, जो अक्टूबर में 2,448.33 रुपए थी। तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण की ओर से गैस के दाम में कटौती किए जाने के संबंध में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव और स्थानीय वितरण लागत के बदलावों को ध्यान में रखते हुए की गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रेगैसिफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। यह कदम लंबे समय से जनता की घरेलू गैस आपूर्ति बहाल करने की मांग को पूरा करने की दिशा में उठाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हालिया वृद्धि को देखते हुए यह समायोजन किया गया है। इस बढ़ोतरी से पहले से ही महंगाई का सामना कर रही जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे पहले 15 अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में अधिकतम 5.66 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की थी। उस समय वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 268.68 रुपए से घटाकर 263.02 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी।

वहीं, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 1.39 रुपए घटाकर 276.81 रुपए से 275.41 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी। इसके साथ ही, केरोसिन ऑयल की कीमत 3.26 रुपए कम होकर 184.97 रुपए से घटकर 181.71 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी, और लाइट डीजल ऑयल की कीमत 2.74 रुपए घटाकर 165.50 रुपए से 162.76 रुपए प्रति लीटर तय की गई थी।
ये भी पढ़ें
- RBI Update On Rs 2000 Notes: RBI का सनसनीखेज खुलासा, अब भी चलन में हैं 2000 रुपये के नोट, जानिए कितनी है ये रकम!
- Zepto का बड़ा धमाका! इतने रुपये से ज्यादा के ऑर्डर होंगे फ्री डिलीवरी, खत्म हुए कई चार्जेस! Blinkit–Swiggy की उड़ गई नींद!
- Gold Price Today 02 November: आज इस शहर में 1,12,750 रुपये तोला मिल रहा गोल्ड, जानिए आपके शहर में कितना है सोने का भाव?

Facebook



