Bhaskar Mishra: ‘अडानी का तलवा चाट लेगा…’, कांग्रेस नेता की बीजेपी विधायक पर अभद्र टिप्पणी, कहा- धोने के लिए पानी न मिले तो…

Bhaskar Mishra: ‘अडानी का तलवा चाट लेगा…’, कांग्रेस नेता की बीजेपी विधायक पर अभद्र टिप्पणी, कहा- धोने के लिए पानी न मिले तो...

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 02:15 PM IST

Bhaskar Mishra/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता का विवादित बयान,
  • देवसर विधायक पर अभद्र टिप्पणी,
  • अडानी का तलवा चाट लेंगे…- भास्कर मिश्रा,

सिंगरौली: Singrauli News: सिंगरौली जिले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम पर अभद्र टिप्पणी की है। भास्कर मिश्रा ने कहा कि देवसर विधायक अडानी का तलवा चाटेगा और यदि अडानी को पिछवाड़ा धोने के लिए पानी न मिले तो वह खुद ही पिछवाड़ा चाट लेगा। Bhaskar Mishra

Read More : भारत-पाक मैच से पहले देशभर में हवन-पूजा, महाकाल से मांगा आशीर्वाद, क्रिकेट फैंस बोले- पाकिस्तान को हराकर जीतेगा भारत

Bhaskar Mishra: यह बयान तब दिया गया जब सिंगरौली जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों में गहरा आक्रोश था। लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता का यह विवादित बयान सुर्खियों में आ गया। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और पार्टी के भीतर भी इस पर प्रतिक्रिया आ रही है।

Read More : मचांदूर गांव भगवा झंडा विवाद में बड़ा मोड़! निलंबित पुलिसकर्मियों का 3 मिनट का वीडियो आया सामने, वीडियो देख गृहमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

Bhaskar Mishra: भास्कर मिश्रा की इस टिप्पणी पर जब देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल इंदौर में हैं। उन्होंने इस टिप्पणी को लेकर कोई स्पष्ट बयान देने से इंकार कर दिया और कहा कि वह जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाएंगे। सिंगरौली जिले में लगातार सड़क हादसों की घटनाओं को लेकर लोग पहले ही नाराज हैं और ऐसे में कांग्रेस नेता द्वारा की गई यह टिप्पणी स्थिति को और भी तूल दे सकती है।

भास्कर मिश्रा ने देवसर विधायक पर क्या टिप्पणी की?

भास्कर मिश्रा ने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अडानी का तलवा चाटेंगे और यदि अडानी को पानी न मिले तो वह खुद ही पिछवाड़ा चाट लेंगे।

यह विवाद कब और क्यों हुआ?

यह विवाद सिंगरौली जिले में हो रहे लगातार सड़क हादसों को लेकर हुआ। कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने इस मामले के बीच में यह विवादित बयान दिया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई।

देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भास्कर मिश्रा की टिप्पणी पर क्या कहा?

राजेंद्र मेश्राम ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इंदौर में हैं और इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में उचित कदम उठाएंगे।

सिंगरौली जिले में सड़क हादसों को लेकर क्या स्थिति है?

सिंगरौली जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण स्थानीय लोग और विभिन्न राजनीतिक दल नाराज हैं, और इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में क्या प्रतिक्रियाएं आईं?

भास्कर मिश्रा की टिप्पणी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर भी हलचल मचाई है, और इस पर पार्टी में विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।