Reported By: Vijay Kumar Verma
,Shopkeeper Beat Customer | Source : IBC24
सिंगरौली। Shopkeeper Beat Customer : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है जहां महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने अपने ही ग्राहक के सर एवं शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतना ही नहीं ग्राहक को सड़क पर दिनदहाड़े पटक कर उसकी बेदम लात घूसों से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि गीर छांदा पर लिट्टी चोखा की दुकान सुजीत गुप्ता संचालित किया है और हर दिन की तरह विश्वनाथ सिंह गोड दुकानदार की दुकान पर लिट्टी चोखा खाता है और 5 रूपए कम पड़ जाता है। अगले दिन देने की बात करता है तो आक्रोशित दुकानदार अपने ही ग्राहक की पहले दिनदहाड़े बीच सड़क पर पटककर कर लात घूसों से पिटाई करता है और फिर उसके शरीर पर चाकू से शरीर के कई हिस्सों में हमला कर देता है।
जिससे विश्वनाथ सिंह गोड़ के सर सहित शरीर के कई हिस्सों में चाकू लगे हैं और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कर दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।