मत मारो भइया… जान बचाने की गुहार लगाता रहा ड्राइवर, ट्रक टायर लीवर से पीटता रहा मालिक, दिल दहला देगा वीडियो
Driver ki pitayi ka video: मत मारो भइया... जान बचाने की गुहार लगाता रहा ड्राइवर, ट्रक टायर लीवर से पीटता रहा मालिक, दिल दहला देगा वीडियो
Driver ki pitayi ka video: सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना के गजरा बहरा गांव से एक मामला सामने आया है, जहां वाहन मालिक की गाड़ी ड्राइवर को रोड पर ही खड़ा करके भागना भारी पड़ गया। इसी बात से नाराज वाहन मालिक धीरेंद्र केसरवानी उर्फ छोटू पहले ड्राइवर को अपने घर में बुलाकर ड्राइवर से मारपीट करने लगा। इस पूरे मारपीट का वाक्या किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Read more: झुलसाने वाली गर्मी ने किया हलकान… ट्रांसफार्मर को ब्लास्ट होने से बचाने विद्युत विभाग ने निकाला गजब का जुगाड़, देखें वीडियो
वीडियो में जो तस्वीर दिख रही है वह बड़ी ही दर्दनाक तरीके से पीट रहा है। क्योंकि लात घुसो के अलावा धीरेंद्र केसरवानी ड्राइवर को टायर खोलने वाले टायर लीवर से भी धड़ाधड़ मार रहा है, हालांकि सरई पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Facebook



