Singrauli Park Viral Video/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Singrauli Park Viral Video: सिंगरौली जिले के मुड़वानी डैम स्थित इको पार्क से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 8 से 10 युवक इको पार्क परिसर में खुलेआम नॉनवेज पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में युवकों द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हो रही है, जो किसी सार्वजनिक स्थल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित और अनैतिक गतिविधि मानी जाती है।
Singrauli Park Viral Video: बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Singrauli Park Viral Video: फिलहाल वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इको पार्क में जिन नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी, उन्होंने ऐसे लोगों को अंदर प्रवेश कैसे दिया, इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।