Singrauli Park Viral Video: इको पार्क बना नॉनवेज-शराब पार्टी का अड्डा! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Singrauli Park Viral Video: इको पार्क बना नॉनवेज-शराब पार्टी का अड्डा! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 11:13 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 11:14 PM IST

Singrauli Park Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पार्क में खुलेआम मटन-शराब
  • अनैतिक गतिविधियों का खुलासा
  • नगर निगम कमिश्नर सख्त

सिंगरौली: Singrauli Park Viral Video: सिंगरौली जिले के मुड़वानी डैम स्थित इको पार्क से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 8 से 10 युवक इको पार्क परिसर में खुलेआम नॉनवेज पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में युवकों द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हो रही है, जो किसी सार्वजनिक स्थल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित और अनैतिक गतिविधि मानी जाती है।

पार्क में खुलेआम मटन-शराब (Singrauli Eco Park viral video)

Singrauli Park Viral Video: बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सिंगरौली का वीडियो हुआ वायरल (non veg party in eco park)

Singrauli Park Viral Video: फिलहाल वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इको पार्क में जिन नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी, उन्होंने ऐसे लोगों को अंदर प्रवेश कैसे दिया, इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"Singrauli Eco Park viral video" क्या है?

यह वीडियो सिंगरौली जिले के मुड़वानी डैम स्थित इको पार्क का बताया जा रहा है, जिसमें 8 से 10 युवक खुलेआम नॉनवेज पार्टी और शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

"Singrauli Eco Park viral video" पर नगर निगम ने क्या कार्रवाई की है?

वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने सख्त रुख अपनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने और इको पार्क में तैनात कर्मचारियों की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं।

"Singrauli Eco Park viral video" में शामिल युवकों की पहचान हुई या नहीं?

फिलहाल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।