Singrauli news: इस अवस्था में मिला युवक का शव, स्थिति देखकर परिजन बोले – ये आत्महत्या नहीं हो सकती..!
इस अवस्था में मिला युवक का शव, स्थिति देखकर परिजन बोले - ये आत्महत्या नहीं हो सकती..! Dead body of young man found in this condition
Suspected of murder due to relation of the deceased with the woman after the dead body was found in the pond
सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतरिया गांव में एक युवक का तालाब में तैरता शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो जिसकी शिनाख्त बेतरिया गांव के निवासी बाबूराम साकेत उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।
Read more: हफ्तेभर से लापता TI साहब.. विभाग की ट्रेनिंग में शामिल होने निकले थे, तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने गांव की एक महिला से मृतक का संबंध होने के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की है। परिजनों की शिकायत पर माड़ा पुलिस महिला से पूछताछ भी कर रही, वहीं शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Facebook



