सिंगरौली: Singrauli News, सिंगरौली के माजन मोड़ इलाके में शनिवार शाम को एक सब्जी दुकानदार के बेटे ने ग्राहक को चाकू मार दिया। इस ग्राहक घायल हो गया, उसके सर पर चार टांके आए हैं। घायल बृजेंद्र नामदेव ने बताया कि वह सिर्फ सब्जी का रेट पूछने गया था। इस दौरान दुकानदार छोटेलाल साहू का बेटा पंकज साहू अचानक भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी।
Singrauli News, पंकज का छोटा भाई और उसके जान-पहचान के लोग भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर बृजेंद्र पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पंकज ने चाकू से वार कर दिया था। सूचना मिलते ही नवानगर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गया ।
घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसके सर पर चार टांके लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पंकज साहू पहले भी कई बार ग्राहकों से झगड़ा कर चुका है। उसके खिलाफ पहले भी मारपीट की शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।