‘जुबान संभाल कर बात करिए SDM साहब’ ऐसा क्या हुआ कि महिला ने उठा लिया चप्पल, दे डाली चेतावनी

'जुबान संभाल कर बात करिए SDM साहब' ऐसा क्या हुआ कि महिला ने उठा लिया चप्पल, दे डाली चेतावनी! Sir Mind Your Language Lady Warns to SDM

  •  
  • Publish Date - March 15, 2022 / 12:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

पन्ना: Lady Warns to SDM पन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ में खाद्यान्न वितरण में धांधली के आरोपों से घिरे सेल्समैन विनोद चतुर्वेदी और समिति प्रबंधक मनोहर सिंह पर कार्रवाई नहीं होने से कनिष्ठ खाद्य अधिकारी सरिता अग्रवाल पर भी ग्रामीणों द्वारा मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Read More: मुख्यमंत्री ने होली से पहले सदन में लगाई सौगातों की झड़ी, विधायकों से लेकर किसानों और आम लोगों को दी राहत

Lady Warns to SDM वहीं, आज मामले को लेकर एक महिला एसडीएम कार्यालय पहुंची, लेकिन जब एसडीएम ने महिला को झूठा करार दिया तो वह भड़क गई और चप्पल उतार ली। इतना ही नहीं महिला ने एसडीएम को जुबान संभाल कर बात करने की चेतावनी भी दे डाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता।

Read More: सहायक प्राध्यापकों की प्रताड़ना से तंग आकर कल्याण कॉलेज के प्राचार्य ने कर ली थी खुदकुशी, झूल गए थे फांसी पर