Indore News: बहन के बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर रहा था भाई, ठनका युवक का माथा तो दे दी ये खौफनाक सजा, पूरे इलाके में फैल गई सनसनी
बहन के बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर रहा था भाई, Sister's boyfriend killed brother and buried the body in a pond In Indore
इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की खुड़ैल तहसील के ग्राम सेमल्या चाऊ में दृश्यम फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी रोहित परमार ने एक मई को प्रेमिका के भाई विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को छोटी खुड़ैल के तालाब के पास दफना दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का फोन लेकर सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए राजस्थान ने मंडफिया पहुंच गया, लेकिन पुलिस जांच में सारा सच सामने आ गया।
Indore News: डीसीपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि 3 मई को विशाल की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान उसकी हत्या का सुराग लगा। रोहित को हिरासत में लिया तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। रोहित ने पुलिस को बताया कि विशाल को उसकी बहन से मेरे प्रेम संबंध का पता लग गया था। तब से वह मुझे धमकाकर ब्लैकमेल कर 80 हजार रुपए ले चुका था। बाद में दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। झगड़े में एक गोली वीरेंद्र के पैर में भी लगी। जिसके बाद रोहित ने बबलू खाड़वा और सोनू के माध्यम से खुड़ैल इलाके के तालाब के पास विशाल के शव को और गहराई में दफन करवाया।
चौधरी ने बताया कि फिल्म दृश्यम से प्रेरित होकर आरोपी रोहित परमार ने गुमराह करने के लिए विशाल के मोबाइल से परिजन को मैसेज कर सांवरिया सेठ जाने की बात कही। फिर खुद सांवरिया सेठ भी गया। बारिश हुई तो उसे लगा शव ऊपर आ जाएगा तो दो लोगों को 40 हजार देकर फिर से शव को गहरे गड्ढे में दफनाया। डिकंपोज करने के लिए गड्ढे में नमक भी डाल दिया। 15 दिन बाद खुलासा होने पर पुलिस ने शव निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



