MP Covid-19 : प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार! पिछले 24 घंटे में आए इतने Active Case, 6.7 पहुंचा पॉजिटिविटी दर
Madhya Pradesh Corona Update : पिछले 24 घंटे में भोपाल में 14 नये मामलें सामने आए है जिसके बाद अब यहाँ 105 एक्टिव केस है।
1021 new cases of Covid-19 came in India
Madhya Pradesh Corona Update : जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। प्रतिदिन एक्टिव केसों में इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच जबलपुर में भी कोरोना मरीजों में वृद्धि हुई है। आज सेम्पल जांच की रिपोर्ट में कोरोना के 10 मामले पाजिटिव आए है। जिससे एक बार फिर जबलपुर में हड़कम्प मच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले अब 28 हो गई है।
अन्य शहरों में कोरोना दर
Madhya Pradesh Corona Update ; पिछले 24 घंटे में भोपाल में 14 नये मामलें सामने आए है जिसके बाद अब यहाँ 105 एक्टिव केस है। वही ग्वालियर में 3 नये मामलें सामने आए है, जिसके बाद यहाँ अब कुल 26केस , होशंगाबाद 10 केस, इंदौर में 5 नये मामलों के बाद कुल 58 केस, जबलपुर में 23 केस, खंडवा में 3, रायसेन में 8, राजगढ़ में 24केस, सागर में 3, सीहोर में 3 नये मामलों के बाद कुल 15 केस हो गए है, वही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आकंडा 287 पहुँच गया है।

Facebook



