Son Murdered His Father/Image Credit: IBC24 File Photo
विदिशा: Son Murdered His Father: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Son Murdered His Father: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला विदिशा के सिविल लाईन थाने के पूरनपुरा गली नंबर 3 है। यहां एक बेटे ने अपने रिटायर्ड पिता की हत्या कार दी। युवक ने अपने पिता से रिटायरमेंट के पैसे मांगे, लेकिन पिता ने बेटे को पैसे देने से मना किया तो बेटे को गुस्सा आ गया। इसके बाद बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।