India vs South Africa: तिलक वर्मा की फिफ्टी गई बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रनों से हराया

India vs South Africa: तिलक वर्मा की फिफ्टी गई बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रनों से हराया

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 11:49 PM IST

India vs South Africa

HIGHLIGHTS
  • भारत 162 रन पर ऑल आउट, दक्षिण अफ्रीका ने 51 रनों से जीत दर्ज की
  • क्विंटन डिकॉक की 90 रनों की धमाकेदार पारी
  • ओटनील बार्टमैन ने चार विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त की

नई दिल्ली: India vs South Africa दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम भारत को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में बड़ी आसानी से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को दूसरे मुकाबले में भारत को 51 रनों से हाराया है। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 213 रन बनाए और जवाब में टीम इंडिया ने 162 ही बना पाई। टीम इंडिया को 51 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन ने चार विकेट चटकाए।

India vs South Africa लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाती गई और तिलक वर्मा की 62 रनों की दमदार पारी के बावजूद टीम केवल 162 रनों पर ही आउट हो गई और 51 रनों से हार गई। शुभमन गिल (0) पहले ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद अभिषेक शर्मा (17) और अक्षर पटेल (21) में पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) समेत पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। भारत के चार विकेट 67 रन पर गिर गए थे।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 46 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और सात सिक्स हैं। दक्षिण अफ्रीका के टॉस गंवाने के बाद डिकॉक ने रीजा हेंड्रिक्स (10 गेंदों में 8) के साथ 38 रन जोड़े। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में रीजा को बोल्ड किया।

इन्हें भी पढ़े:-

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कहाँ खेला गया?

न्यू चंडीगढ़ में।

दक्षिण अफ्रीका ने कितने रन बनाए?

20 ओवर में 213 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

तिलक वर्मा ने 62 रन बनाए।