प्रदेश सरकार ने बदली आजीवन कारावास की नीति, अब अपराधियों को मिलेगी ऐसी दर्दनाक सजा

Life imprisonment policy change: प्रदेश सरकार ने बदली आजीवन कारावास की नीति, now criminals will get such painful punishment

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भोपाल।Life imprisonment policy change: मध्यप्रदेश सरकार ने आजीवन कारावास की नीति में बड़ा बदलाव किया है। मध्य प्रदेश में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को अब आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा। प्रदेश में आजीवन कारावास के लिए प्रस्तावित नीति 2022 के तहत यह फैसला लिया गया है।

कम होगा बच्चों के बस्ते का बोझ, होमवर्क से भी मिलेगी राहत, जारी हुई नई पॉलिसी, स्कूलों को फॉलो करने होंगे ये नए नियम

Life imprisonment policy change: बता दे कि अब गंभीर अपराध के आरोपियों को अंतिम सांस तक जेल में ही रहना होगा। अब महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप करने वालों को आजीवन कारावास में अब कोई छूट नहीं मिलेगी।

अपराधियों के हौसले बुलंद..पुलिस का खौफ हुआ खत्म..! कट्टे की नोक पर दे रहे वारदात को अंजाम 

Life imprisonment policy change: प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसे अपराधियों को अब अंतिम सांस तक जेल में ही रहना होगा। वहीं आतंकवाद, टाडा और पाक्सो एक्ट में दोषियों, जहरीली शराब बेचने वाले, ड्रग्स डीलर और प्रदेश में अपराध करने के दोषी विदेशी नगरिकों को भी सजा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

और भी है बड़ी खबरें…