राज्य सरकार ला रही गैंगस्टर एक्ट, माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
राज्य सरकार ला रही गैंगस्टर एक्ट, माफियाओं पर कसेगा शिकंजा State government is bringing Gangster Act, will tighten the noose on mafia
Gangster Act: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार गैंगस्टर एक्ट ला रही है। जहरीली शराब, रेत का अवैध कारोबार और संगठित अपराधों को रोकने के लिए इस एक्ट को लाया जा रहा है।
पढ़ें- बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को किया चित.. सेमीफाइनल में दमदार एंट्री
Gangster Act: इस एक्ट को मानसून सत्र में पेश किया जा सकता है।
पढ़ें- हेल्थ मिनिस्ट्री ने शेयर की संक्रमण वाले जिलों की सूची.. रायपुर 259 तो दुर्ग 261 नंबर पर
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अपराध नियंत्रण कानूनों के प्रावधान भी शामिल किए जा सकते हैं।
पढ़ें- रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस
देखें वीडियो

Facebook



