रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस

रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस Patients infected with delta variant have 1 thousand times more virus in their nose

रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 6, 2021 9:00 am IST

corona delta varient  नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर लगातार रिसर्च जारी है। चीन की एक स्टडी में कहा गया है कि सामान्य वेरिएंट की तुलना में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की नाक में 1000 गुना ज्यादा वायरस मौजूद होते हैं।

पढ़ें- कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इस शहर को पूरी तरह किया सील, स्कूल, कोचिंग और मेट्रो स्टेशन भी बंद

corona delta varient  स्टडी में कहा गया है कि कोरोना के मूल वुहान वैरिएंट की तुलना में डेल्टा वैरिएंट कहीं ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है।

 ⁠

पढ़ें- रमन सिंह ने बताया कौन होगा भाजपा का सीएम चेहरा.. बोले- कई हैं अच्छे चेहरे.. उनमें से एक है ये..

चूंकि इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति ज्यादा वायरस उत्सर्जित करता है, इसीलिए वो ज्यादा लोगों को संक्रमित भी करता है।

पढ़ें- फौजियों की खान है ये गांव.. हर दूसरे घर में एक फौजी

चीन के गुआंगडोंग प्रोविंशियल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन डिपार्टमेंट के शोधकर्ता जिंग लू और सहयोगियों ने 62 कोरोना संक्रमितों पर रिसर्च की है।

पढ़ें- महिला को अपने बेटे के दोस्त से हो गया प्यार.. करीब 30 साल छोटे से कर ली शादी.. अब सेलिब्रेट कर रहे 12वीं सालगिरह 

बता दें कि इस वक्त चीन में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप बढ़ रहा है। देश में कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है और टेस्टिंग-ट्रेसिंग की रफ्तार भी

 


लेखक के बारे में