बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को किया चित.. सेमीफाइनल में दमदार एंट्री

Bajrang Punia worried about Iran's wrestler. Strong entry in the semi-finals

बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को किया चित.. सेमीफाइनल में दमदार एंट्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: August 6, 2021 10:09 am IST

टोक्यो, जापान। टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 65 किग्रा फ़्रीस्टाइल के क्वार्टर फ़ाइनल में मोरटेज़ा चेका घियासी को हराकर बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे।

पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर बदमाश शमीम कबाड़ी पर 10 हजार का इनाम घोषित, कई अपराधों में रहा है शामिल

बजरंग ने 2-1 से ये मुकाबला जीता है। उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बजरंग शुरू में इस मैच में 0-1 से पिछड़ रहे थे।

 ⁠

पढ़ें- पहलवान बजरंग पूनिया ने लगाया बल.. जीत से किया आगाज.. बढ़ाई पदक की उम्मीदें

उन्होंने पहले पीरियड में डिफेंसिव खेल दिखाया. उनके खिलाफ पैसिव क्लॉक शुरू किया गया था, लेकिन बजरंग घबराए नहीं और वापसी की।

पढ़ें- रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस


लेखक के बारे में