अनियमितताओं को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ फूटा छात्र संगठन का गुस्सा, गेट तोड़कर घुसे अंदर
Student organization's anger erupted against the university over irregularities, broke the gate and entered
Student organization’s anger erupted against the university over irregularities: जबलपुर : जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन, भरी तादात में कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर ABVP कार्यकर्ताओ ने कॉलेज में चल रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के गेट तोड़कर अंदर घुसे साथ ही कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की । साथ ही कार्यकर्ताओं ने पूरे कैम्पस में घूमकर विश्वविद्यालय बंद करवाने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़े: रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW का छापा, आय से 280 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
अनियमितताओं को लेकर ABVP ने विश्वविद्यालय का किया घेराव
Student organization’s anger erupted against the university over irregularities; अनियमितताओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में भी घुस गए जहां उन्होने ईसी की बैठक रुकवा दी. एबीवीपी का कहना है कि विश्वविद्यालय बिना फैकल्टी और शैक्षणिक स्टाफ के कोर्स चला रहा है और ऐसा होना छात्रों को बिना ज्ञान दिए फर्जी डिग्री बांटने जैसा है. साथ ही यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहे लोगों की जांच ना होने, परीक्षा नतीजों में एलएलबी के 70 फीसदी छात्रों को फेल कर दिए जाने और जर्जर हो रहे क्लासरुम को ना सुधारने पर कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव कर दिया। इस हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर दस दिनों के भीतर विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं नहीं सुधरती हैं तो वो विश्वविद्यालय बंद करवाएंगे, इस पूरे हंगामे के बाद कुलपति कपिल देव मिश्रा ने ABVP के कार्यकर्ताओ द्वारा मांगे को लेकर विचार करने के बाद मांगो को पूरी करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़े; Congress Protest : महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन आज | PM आवास का करेंगे घेराव
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र के साथ हुई रैगिंग
Student organization’s anger erupted against the university over irregularities: वही इन दिनों विश्वविद्यालय का माहौल गरमाया हुआ है, जहा एक तरफ अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर ABVP कार्यकर्ताओ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. तो वही बीते दिनों पहले रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र के साथ हुए रैगिंग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय में जमकर हगांमा किया। विश्वविद्यालय में रैगिंग रोकने के तमाम नियम व शर्तों के बावजूद जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में रैगिंग की शिकायत मिली । कॉलज के छात्रावास में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्र ने यूजीसी से शिकायत की है। ऑनलाइन शिकायत में छात्रा ने कहा कि सीनियर छात्र आधी रात को उसे उठा लेते हैं और नग्न अवस्था में हॉस्टल ले जाते हैं. आधी रात को ठंडे पानी से स्नान किया जाता है। इतना ही नहीं उसे और भी कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: दही पर GST 5 प्रतिशत और सेलिंग रेट में 50 प्रतिशत की बढंत ! जानिए कितनी है इस बात में सच्चाई
छात्र के समर्थन में आई एनएसयूआई
Student organization’s anger erupted against the university over irregularities: इस खबर के मिलते ही एनएसयूआई भी सक्रिय हो गयी. संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में आरडीवीवी के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई ने सीनियर छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मीडिया से चर्चा के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि हॉस्टल में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं. एक तो छात्रावास में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं. वहीं कई छात्र सालों से हॉस्टल में रह रहे हैं जबकि नियम के मुताबिक 6 वर्ष से अधिक कोई भी छात्र हॉस्टल में नहीं रह सकता. छात्र संगठन ने रैगिंग के साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की मांग की है.

Facebook



