Reported By: Mridul Pandey
,Bhopal News/ Image Source: Symbolic
सतना: Satana News: मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां NEET की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान स्वयंम चौधरी के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, स्वयंम ने सीलिंग फैन खोलकर चादर से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।
Satana News: बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसने गूगल पर कई बार “आत्महत्या कैसे की जाए” सर्च किया था। मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अनवांटेड थॉट्स को आत्महत्या की वजह बताया है। नोट में लिखा कि उसे सुसाइड टेंडेंसी आ रही है, उसकी जीने की इक्षा खत्म हो गई है। इसके साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि, वह उन्हें और दुख नहीं देना चाहता।
Image Credit: IBC24
Satana News: घटना की सूचना मिलने पर अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम किया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना से कस्बे में शोक की लहर है। परिजन और परिचित गहरे सदमे में हैं।