Home » Madhya Pradesh » Student used to make obscene videos of female students and send them to her boyfriend now a new scandal has come to light from IIITDM College
Nu-de Video Scandal in IIITDM College: छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी छात्रा, TIT के बाद अब IIITDM कॉलेज से सामने बड़ा कांड
Nu-de Video Scandal in IIITDM College: जबलपुर के IIITDM कॉलेज में एक छात्रा द्वारा छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
Publish Date - May 5, 2025 / 01:43 PM IST,
Updated On - May 5, 2025 / 01:56 PM IST
Nu-de Video Scandal in IIITDM College/ Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
जबलपुर के IIITDM कॉलेज में एक छात्रा द्वारा छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
छात्रा पर आरोप है कि, वो सभी वीडियो दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी।
न्यूड वीडियो कांड के सामने आने के बाद पूरे कॉलेज परिसर और छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया।
जबलपुर:Nu-de Video Scandal in IIITDM College: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म का मामला अभी थमा नहीं था कि प्रदेश से एक और नया कांड सामने आ गया है। इस बार मामला है जबलपुर के IIITDM कॉलेज का, यहां एक छात्रा द्वारा छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाती थी। इतना ही नहीं छात्रा पर आरोप है कि, वो सभी वीडियो दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी।
Nu-de Video Scandal in IIITDM College: इस न्यूड वीडियो कांड के सामने आने के बाद पूरे कॉलेज परिसर और छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया। छात्रा द्वारा न्यूड वीडियो बनाने की बात सामने आते ही सभी छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि, छात्रा पिछले दो साल से अलग-अलग छात्राओं के न्यूड वीडियो बना रही थी। आरोपी युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है और IIITDM कॉलेज में BTECH सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन आरोपी छात्रा से पूछताछ कर रही है। कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में छात्र डुमना पुलिस चौकी पहुंचे और वहां भी जमकर प्रदर्शन किया है।
Nu-de Video Scandal in IIITDM College: वहीं इस मामले के सामने आने के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए है लेवल कमेटी बनाई गई है। इस मामले में कॉलेज के डीन मुकेश राय का बयान भी सामने आया है। कॉलेज के डीन मुकेश राय ने कहा कि, आरोपी छात्रा कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम में छुपकर वीडियो बनाया करती थी और ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि बाथरूम की पार्टीशन वॉल सीलिंग तक कवर्ड नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जांच रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्रा पर कार्यवाई की जाएगी।
IIITDM कॉलेज में एक छात्रा पर आरोप है कि उसने कॉलेज की अन्य छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड को भेजे। यह घटना छात्रों के बीच बड़ा हंगामा पैदा कर रही है।
IIITDM कॉलेज में छात्रा ने वीडियो कहां बनाए थे?
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी छात्रा ने वीडियो कॉलेज के बाथरूम में बनाए थे, क्योंकि बाथरूम की पार्टीशन वॉल पूरी तरह से सीलिंग तक कवर नहीं थीं, जिससे उसे वीडियो बनाने में मदद मिली।
IIITDM कॉलेज में इस मामले की जांच किस स्तर पर हो रही है?
कॉलेज ने इस मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई है और कॉलेज के डीन ने पुष्टि की है कि आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
IIITDM कॉलेज में छात्राओं का विरोध क्यों हो रहा है?
छात्राओं का विरोध इस मामले के सामने आने के बाद हो रहा है, क्योंकि वे महसूस करती हैं कि इस तरह के कृत्य से उनका निजी जीवन और सुरक्षा खतरे में पड़ सकता है।
क्या इस मामले में आरोपी छात्रा को सजा मिलेगी?
कॉलेज प्रबंधन और पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।