Students took out 'unemployed tricolor yatra' makes these demands

छात्रों ने निकाली ‘बेरोज़गार तिरंगा यात्रा’, अपनी इन मांगों को लेकर सड़कों पर लगाए जमकर नारे

Students took out 'unemployed tricolor yatra' makes these demands: छात्रों ने निकाली 'बेरोज़गार तिरंगा यात्रा', अपनी इन मांगों को लेकर सड़कों..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 5, 2022/4:26 pm IST

Unemployed Tricolor Yatra : जबलपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव में जहां देशभर में तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं वहीं जबलपुर में बेरोज़गार तिरंगा यात्रा निकाली गई। जी हां, सरकारी भर्तियों के इंतज़ार में ओवरएज हो रहे बेरोज़गार छात्रों ने जबलपुर में बेरोज़गार तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र और शिक्षित बेरोज़गार बड़ी संख्या में शामिल हुए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More : August Festivals 2022 : रक्षाबंधन से लेकर गणेश चतुर्थी तक सब जानिए यहां, इस माह ये तीन ग्रह बदलेंगे अपनी चाल

ओवरऐज होना बड़ी समस्या

जबलपुर के मालवीय चौक से निकली बेरोज़गारों की तिरंगा यात्रा जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची जहां छात्रों ने अधिकारियों को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे। छात्रों का कहना है कि प्रदेश में कई विभागों की भर्तियां सालों से अटकी हुई हैं और भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों का ना सिर्फ मनोबल टूट रहा है बल्कि वो ओवरएज होकर कॉम्पटीशन से बाहर भी हो रहे हैं। छात्रों ने प्रदेश में 5 सालों से पुलिस सब इंस्पेक्टर, पटवारी सहित कई भर्तियां ना होने का विरोध जताया और एमपी-पीएससी का रिजल्ट घोषित ना किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

Read More : Azadi Ka Amrit Mahotsav : अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा, अनुज शर्मा, समेत कई हस्तियों ने IBC24 पर तिरंगे के सम्मान में गाए गीत… देखें वीडियो

क्या कहते हैं छात्र?

छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट भी सरकार को 14 फीसदी ओबीसी आरक्षण के हिसाब से भर्तियां करने और पीएससी के रिजल्ट जारी करने के निर्देश दे चुकी है फिर भी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के फेर में एमपी-पीएससी ने नतीजे और सरकार ने भर्तियां रोक रखी हैं। ऐसे में हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर निकले बेरोज़गार छात्रों ने सरकार से रोज़गार की मांग की है।

Read More : शादी की पहली रात दुल्हन के अरमानों पर फिर पानी, पति की सच्चाई जानकर सन्न रह गई पत्नी, जाने क्या है पूरा मामला

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें