बोत्सवाना से आठ चीते लाने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में: मप्र के वन अधिकारी

बोत्सवाना से आठ चीते लाने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में: मप्र के वन अधिकारी

बोत्सवाना से आठ चीते लाने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में: मप्र के वन अधिकारी
Modified Date: September 29, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: September 29, 2025 8:21 pm IST

भोपाल, 29 सितंबर (भाषा) दक्षिणी अफ्रीकी देश बोत्सवाना से आठ चीते भारत लाए जाने को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। मध्यप्रदेश वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि इन चीतों को इसी साल लाया जाएगा या अगले साल, क्योंकि अंतिम निर्णय वार्ता के पूरा होने पर निर्भर करेगा।

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘बातचीत अंतिम चरण में है। (बोत्सवाना से चीतों को लाने के लिए) अब सिर्फ तारीखों को अंतिम रूप देना है।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि इसमें केंद्र और एक विदेशी सरकार शामिल है। यह राज्य के दायरे में नहीं है।’

केन्द्र सरकार द्वारा चीता परियोजना के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाकर 20 चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाए गए थे। इनमें नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2022 को कूनो के बाड़ों में छोड़ा था।

इसके बाद फरवरी 2023 में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे।

वर्तमान में भारत में 27 चीते हैं, जिनमें से 16 देश में पैदा हुए है और इनमें से 24 कूनो में और तीन गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में हैं।

परियोजना शुरू होने के बाद से 19 चीतों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है, जबकि कूनो में अब तक कुल 26 शावक पैदा हुए हैं।

परियोजना चीता के तीन साल बाद भारत में अब शुरुआती संख्या की तुलना में सात चीतों की वृद्धि हुई है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में