Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई.. निकल गई पैर की चमड़ी, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Student Ki Pitai Ka Video : राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में टीचर ने छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक छात्र को बुरी तरह पीट दिया।
Student Ki Pitai Ka Video | Source : IBC24
भोपाल। Student Ki Pitai Ka Video : राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की पिटाई कर दी। टीचर ने छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक छात्र को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई में छात्र के पैर जख्मी हो गए हैं। परिजनों ने मामलें की शिकायत जिला शिक्षा विभाग से की गई है। परिजनों ने इसका वीडियो भी विभाग को दिया है। जांच के लिए समिति गठित की गई है।
मामला भोपाल के सेंट माइकल स्कूल का है और आरोप शिक्षक अबान पर लगें है। पीड़ित छात्र का कहना है कि उसका और अन्य छात्रों का विवाद हुआ, इसकी खबर जब शिक्षक अबान को लगी तो उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की। पिटाई से छात्र के पैरों की खाल तक निकल गई। पिटाई के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

Facebook



