MP News: शिक्षक ने तीन साल की बच्ची से किया रेप, ABVP और संस्कृति बचाओ मंच ने किया प्रदर्शन, इधर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
शिक्षक ने तीन साल की बच्ची से किया रेप, ABVP और संस्कृति बचाओ मंच ने खोला मोर्चा, Teacher raped three year old girl, ABVP and Sanskriti Bachao Manch opened front
भोपालः MP News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में ABVP और संस्कृति बचाओ मंच ने मोर्चा खोल दिया है। दोनों संगठन से जुड़े पदाधिकारी अब बैरिकेटिंग तोड़कर स्कूल में दाखिल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं अब प्रदर्शन में करनी सेना भी शामिल हो गई है। जिस समय प्रदर्शनकारी दाखिल हुए उस समय स्कूल में प्रिंसिपल सहित अन्य स्टॉफ के लोग अंदर ही मौजूद थे। सभी को पुलिस की सुरक्षा में बाहर निकाल गया। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है।
Read More : Beautiful Places of Jaipur : जयपुर में इन खूबसूरत जगहों की जरूर करें सैर, लौटने का नहीं करेगा मन
स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
MP News स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया है। स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद रहे एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि बुधवार को कमला नगर स्थित स्कूल में तीन सील की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी स्कूल का टीचर है। पुलिस ने आरोपी को रफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
▶️स्कूल में बच्ची से #Rape की घटना को लेकर प्रदर्शन |
▶️आरोपी को फांसी देने की मांग… @MPPoliceDeptt | #MPNews | #MadhyaPradesh | #Bhopal pic.twitter.com/xFTgSRMocA— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2024

Facebook



