Chhatarpur Crime News: शिक्षक ने चचेरे भाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले में एक शिक्षक ने आपसी विवाद में अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

Chhatarpur Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर जिले में एक शिक्षक ने आपसी विवाद में अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित सुमन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे।
  • हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला शिक्षक फरार हो गया है।

छतरपुर: Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के प्रकाश बम्होरी गांव में मंगलवार की रात करीब 09 बजे दो चचेरे भाइयों के बीच आपसी कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है, हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित सुमन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व मृतक के पड़े खून को चिन्हित किया।

यह भी पढ़ें: Vijay Shah Controversy: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बंगले के बाहर नेम प्लेट पर पोती गई कालिख, एफआईआर की तैयारी

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Chhatarpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश बम्होरी निवासी प्रहलाद सिंह शासकीय शाला घटहरी में शिक्षक पद पर पदस्थ है और ओम प्रकाश उर्फ बड़े भैया के बीच आपसी कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक प्रहलाद सिंह ने घर मे रखी अवैध पिस्टल से छोटे चचेरे भाई ओमप्रकाश सिंह को सीने में गोली मार दी। परिवार के सदस्य घायल ओमप्रकाश सिंह को इलाज के लिए महोबा ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मृतक ओमप्रकाश सिंह खेती- किसानी का काम करते थे। घटना के बाद से भय व दहशत म माहौल निर्मित हुआ है। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।