प्रदेश के तेंदुपत्ता की कीमतों में बढ़ोतरी, प्रति गड्डी मिलेगा 50 रुपए अधिक, गृहमंत्री अमित शाह ने की घोषणा
प्रदेश के तेंदुपत्ता की कीमतों में बढ़ोतरी, प्रति गड्डी मिलेगा 50 रुपए अधिक! tendu patta Price Hike 50 Rs in MP, Announces Amit Shah
भोपाल: tendu patta Price Hike 50 Rs देश के गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंचे। यहां वे युग परिवर्तनकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए तेंदु पत्ता संग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब तेंदु पत्ता संग्राहकों को प्रति गड्डी 50 रुपए अधिक भुगतान किए जाएंगे। बता दें कि पहले तेंदु पत्ता का प्रति गड्डी 250 रुपए भुगतान किया जाता था, लेकिन अब 300 रुपए दिए जाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
tendu patta Price Hike 50 Rs इससे पहले अमित शाह ने कहा कि युग परिवर्तनकारी कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया। उन्होंने आदिवासी के कल्याण के लिए CM ने जो कदम उठाए, वो देश के लिए अनुकरणीय है।
अमित शाह ने आगे कहा कि 827 वन ग्राम आज से राजस्व ग्राम बन गए हैं, आदिवासी भाईयों यह आपके जीवन में बड़ी उपलब्धि है। 2014 में जब सरकार बनी थी, तब मोदी जी ने कहा था ये गरीबों की सरकार है। BJP की तमाम राज्य सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। 6 महीने पहले जबलपुर में 17 योजना का ऐलान किया गया था।
आज बताकर अच्छा लग रहा है सभी 17 पर काम चल रहा है, आज का दिन आदिवासी कल्याण के लिए ऐतिहासिक दिन है। आदिवासी भाईयों को जंगल का मालिक बनाने का काम किया है। मैं शिवराज जी को और टीम को बधाई देता हूं।

Facebook



