Jabalpur News: संस्कारधानी में लेडी गैंग का आतंक, पहले युवती का किया अपहरण..फिर किया ऐसा काम, अब पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Jabalpur News: संस्कारधानी में लेडी गैंग का आतंक, पहले युवती का किया अपहरण..फिर किया ऐसा काम, अब पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Jabalpur News
- जबलपुर में लेडी गैंग ने युवती का अपहरण कर मारपीट की
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस सक्रिय हुई
- तीन आरोपित गिरफ्तार, नाबालिगों को सुधार गृह और युवती को जेल भेजा गया
जबलपुर: Jabalpur News मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस समय लेडी गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है, जो पहले तो युवती का अपहरण कर लेगी है और फिर उसके साथ मारपीट करती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शनिवार को एक युवती थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ लेडी गेंग ने मारपीट की है और उसका वीडियो भी वायरल किया है।
युवती की शिकायत के बाद पुलिस मामले में जुट गई और 3 को गिरफ्तार किया है। इनमें दो 17 वर्ष की नाबालिग और एक युवती है। दो किशोरियों को बाल सुधार गृह और एक युवती को जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, युवा वर्ग में सोशल मीडिया पर फेम के चक्कर में ऐसे रास्ते अपना जा रहे हैं। युवतियां भी क्षेत्र में अपनी धौंस जमाने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा ले लिया है। 15 नवंबर को आधारताल की रहने वाली चार लड़कियों ने एक युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। अब 22 तारीख जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया।
संस्कारधानी में लेडी गैंग का आतंक, युवती का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम में किया शेयर#MadhyaPradesh #Jabalpur #LadyGang #Kidnap #CrimeNews @SPJabalpur @AkankshaaPande1
— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2025

Facebook



