Bride Absconds After Marriage: शादी के दूसरे दिन दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, दुल्हन ने कर दिया ये कांड, मामला जानकर परिवार के भी उड़े होश

Bride Absconds After Marriage: शादी के दूसरे दिन दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, दुल्हन ने कर दिया ये कांड, मामला जानकर परिवार के भी उड़े होश

Bride Absconds After Marriage: शादी के दूसरे दिन दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, दुल्हन ने कर दिया ये कांड, मामला जानकर परिवार के भी उड़े होश

Bride Absconds After Marriage | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 15, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: October 15, 2025 10:25 pm IST

सागर: Bride Absconds After Marriage मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक से शादी के बाद दूसरे दुल्हन नकद और गहने लेकर फरार हो गई। जिसके बाद अब उसके कथित भाई सहित शादी कराने वाले दलाल को पुलिस ने राजघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर तीनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने शादी कर ठगी करने की वारदात कबूल की है।

Bride Absconds After Marriage पुलिस के अनुसार, कैंट थाना में 13 अक्टूबर को धरमोबाई पति हरप्रसाद यादव उम्र 60 साल निवासी 15 मुहाल सदर बाजार ने शिकायत दर्ज कराई। धरमोबाई ने बताया कि वह अपने बेटे सुनील के लिए लड़की तलाश कर रही थीं। इस दौरान उनके रिश्तेदार राजू यादव,निवासी धनुआ मेढ़की ने (शादी कराने वाले दलाल) सुनील के लिए भौरासा निवासी आरती यादव का रिश्ता बताया। राजू यादव ने कहा कि लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसलिए शादी का सारा खर्च लड़के के परिवार को उठाना होगा।

धरमोबाई ने राजू यादव की बात मान ली और 12 सितंबर को अपने बेटे सुनील की शादी आरती यादव से कर दी। शादी में अलग-अलग रस्मों पर करीब 80 हजार रुपये नकद, सोने का हार, चांदी की करधौनी, पायल और पेंडल शगुन के तौर पर दिए गए। लेकिन 14 सितंबर यानी शादी के दूसरे दिन दुल्हन आरती यादव, अपने साथ नकद रकम और जेवर लेकर भाई रामनाथ यादव के साथ फरार हो गई।

 ⁠

फरियादी ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई। करीब एक माह बाद केंट थाने पहुँचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की जानकारी जुटाई और राजू यादव, आरती यादव और रामनाथ यादव की तलाश शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने राजू यादव को हिरासत में लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में राजू यादव ने बताया कि उसने अपने साथियों लक्ष्मी बंसल और बब्बू बंसल के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगने की योजना बनाई थी। इस काम के लिए लक्ष्मी बंसल ने फर्जी नाम “आरती यादव” और बब्बू बंसल ने “रामनाथ यादव” नाम रखा था। राजू यादव ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए और उनका कोई पता नहीं चला।

उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम सिलवानी पहुंची और वहां फोटो दिखाकर दोनों आरोपियों की पहचान और पता लगाने की कार्रवाई शुरू की। लोकेशन का पता चलते ही बुधवार को पुलिस ने आरोपी बब्बू बंसल उर्फ रामनाथ यादव उम्र 27 साल और लक्ष्मी बंसल उर्फ आरती यादव उम्र 30, दोनों निवासी ग्राम सियरमऊ, सिलवानी, को गिरफ्तार कर लिया।

कैंट थाना में पदस्थ एसआई ज्योति राजपूत ने बताया कि पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर,मोबाइल और करीब 3 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। बहरहाल सागर में शादी के दूसरे दिन दूल्हे को चूना लगाया रुपये सहित जेवरात लेकर भागने वाली दुल्हन की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

Pakhanjur Naxal News: छत्तीसगढ़ का ये जिला हुआ नक्सल मुक्त? एक साथ इतने नक्सलियों ने किए सरेंडर, बसों में भरकर लाए गए नक्सली

Panna News: नगर परिषद अध्यक्ष के पति को दिनदहाड़े गोली मारी, हमलावर फरार, तलाश में जुटी पुलिस


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।