Indore Water Row: लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार, दूषित पानी मामले एक और बड़ा एक्शन, निगम के अपर आयुक्त तत्काल प्रभाव से निलंबित

Indore Water Row: लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार, दूषित पानी मामले एक और बड़ा एक्शन, निगम के अपर आयुक्त तत्काल प्रभाव से निलंबित

Indore Water Row: लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार, दूषित पानी मामले एक और बड़ा एक्शन, निगम के अपर आयुक्त तत्काल प्रभाव से निलंबित

Indore Water Row/Image Credit: MP DPR

Modified Date: January 2, 2026 / 11:44 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाया गया
  • अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव निलंबित
  • दूषित पानी से 4 मौतें, कई लोग अस्पताल में भर्ती

भोपाल: Indore Water Row इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले सीएम मोहन यादव ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। सीएम यादव ने इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को भी निलंबित किया गया है।

Indore Water Row इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण हुई घटना में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में कठोर निर्णय लिये जा रहे हैं। निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।’

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने नगर निगम के अपर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाया था। उनकी जगह पर आशीष कुमार पाठक को इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत स्तर पर भी तबादले किए गए हैं। खरगोन जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह को अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम बनाया गया है। वहीं अलीराजपुर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर सिंह को भी अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।

बता दें कि दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। MGM मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी लंबे समय से उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, कई नागरिकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।