इलाज कराने आई महिला के साथ डॉक्टर ने की अश्लील बातें, पीड़िता ने ऑडियो रिकॉर्ड कर दर्ज कराई शिकायत
मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने महिला से अश्लील बातें की!Audio of obscene talk between doctor and woman
Audio of obscene act with patient
भोपाल। Audio of obscene act with patient : कोलकाता महिला डॉक्टर की घटना से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। तो वहीं अब राजधानी भोपाल से भी एक मामला सामने आया है। जहां गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला से अश्लील हरकत की गई है। मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने महिला से अश्लील बातें की। जिसके बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन समिति ने आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
Audio of obscene act with patient : आरोप है कि यहां के गांधी मेडिकल कॉलेज यानी जीएमसी में एक डॉक्टर ने इलाज कराने आई एक महिला मरीज से अश्लीलता की है। डॉक्टर मेडिसिन विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है। वह सेकंड ईयर का छात्र है। महिला की शिकायत के बाद जीएमसी प्रबंधन ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। महिला के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत सही पाए गई तो डॉक्टर का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को ब्लड कैंसर है। जीएमसी में उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले वह कीमोथेरेपी के लिए ही अस्पताल में भर्ती हुई थी। इसी बीच सेकंड ईयर के छात्र डॉ. अमित गुप्ता ने उससे अश्लील हरकत की। अस्पताल की जांच कमेटी के सामने महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए एक ऑडियो भी सुनाया है, जिसमें डॉक्टर अमित गुप्ता अश्लील बातें करता सुनाई दे रहा है।

Facebook



