Mother murders her daughter in Chhatarpur
टीकमगढ़।Hands And Feet Cut With Axe: मध्यप्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक मामूली से जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से महिला के हाथ पैर काट दिए गए। जिसके बाद परिजन कटी हुई उंगलिया लेकर SP दफ्तर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस सुविधा पर लगाई रोक
Hands And Feet Cut With Axe: दरअसल, घटना टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बछोडा गांव का है, जहां एक मामूली विवाद के चलते कुल्हाड़ी से महिला के हाथ और पैर काट दिए गए, जिसके बाद परिजन कटी हुई उंगलियां लेकर SP दफ्तर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जब वो थाने पहुंचे और FIR दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने साफ मना कर दिया।