पटवारियों की हड़ताल पर सख्त हुई सरकार, वेतन कटौती से लेकर बर्खास्त करने तक की तैयारी
मध्यप्रदेश में सरकार अब पटवारियों की हड़ताल पर सख्ती करने जा रही है, हड़ताली पटवारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है,
government strict on Patwaris
Mp Patwari news today
ग्वालियर। government strict on Patwaris : मध्यप्रदेश में सरकार अब पटवारियों की हड़ताल पर सख्ती करने जा रही है, हड़ताली पटवारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है, जिसमें वेतन कटने के साथ गैरहाजिर मानकर बर्खास्तगी भी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करेगी पुलिस? CM योगी को चप्पल से मारने वाले बयान की BJP नेता ने की शिकायत
government strict on Patwaris : बता दें कि प्रदेश में 15 दिन से पटवारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कार्य भी प्रभावित हो रहा है, प्रदेश के 19 हजार पटवारी हड़ताल पर हैं। ये तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit ने पहना नीले बटरफ्लाई स्लीव ब्लाउज़ और एम्बेलिश्ड लहंगा, लग रही बेहद खूबसूरत देखें Latest Photos

Facebook



