Rewa Crime News: कमरे में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे ससुर और बहु, देखकर फटी रह गई नाती की आंखें

Rewa Crime News: कमरे में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे ससुर और बहु, देखकर फटी रह गई नाती की आंखें

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 06:13 PM IST

Rewa Crime News

HIGHLIGHTS
  • रीवा जिले में नाती ने दादा की हत्या की
  • बहू और ससुर शराब पीते देख गुस्से में वारदात हुई
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, आरोपी की तलाश जारी

रीवा: Rewa Crime News बहू और ससुर का रिश्ता सम्मान और विश्वास पर टिका होता है। जब ससुर बहू को बेटी जैसा अपनाते हैं और बहू उन्हें पिता जैसा मानती है, तो घर में प्यार और खुशियाँ अपने आप बढ़ जाती हैं। लेकिन आप हम आपको एक ऐसे खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हैरान हो जाएंगे। यहां बहु और ससुर साथ में बैठकर शराब पीए। तभी नाती ने दोनों को देख लिया। जिसके बाद नाती ने अपने दादा की हत्या कर दी।

Rewa Crime News  ससुर और बहू को साथ बैठकर शराब पीते देख लिया था नाती

बताया जा रहा है कि बंद कमरे के अंदर ससुर और बहू को साथ बैठकर शराब पीते देख नाती आग बबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने पहले गाली-गलौज की, फिर अपनी मां और दादा के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि नाती करण साकेत ने 65 वर्षीय श्रीनिवास साकेत की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वृद्ध की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात के बाद से आरोपी करण साकेत फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

घटना कहां हुई?

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में।

हत्या किसने की?

नाती ने अपने ही दादा की हत्या की।

हत्या की वजह क्या थी?

बहू और ससुर को शराब पीते देख नाती गुस्से में आ गया।