Satana Crime News: प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Satana Crime News: सतना जिले के मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 10:31 AM IST

Satana Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना जिले के मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
  • प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • घटना उस वक्त कि है जब मृतक महेंद्र सिंह अपने खेत पर बने घर के बाहर लेटे हुए थे।

सतना: Satana Crime News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त कि है जब मृतक महेंद्र सिंह अपने खेत पर बने घर के बाहर लेटे हुए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठा आरोपी ध्रुव कुमार बाइक से मौके पर पहुंचा और महेंद्र सिंह के सीने में देशी कट्टे से गोली दाग दी। गोली लगते ही महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक आरोपी अपने एक साथी के साथ बाइक से फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ें: Sacrifice Ban in Bakrid: देशभर में कुर्बानी पर लगी रोक….बकरों की खरीदी बिक्री पर तत्काल रोक, बकरीद से पहले यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पुलिस ने शुरू कीआरोपी की तलाश

Satana Crime News:  घटना की सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि आरोपी हाथ नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। दरसल मृतक महेंद्र सिंह की बेटी रीवा में पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात 2023 में झांसी निवासी ध्रुव कुमार से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और ध्रुव कुमार शादी का प्रस्ताव लेकर महेंद्र सिंह से मिलने गांव भी आता रहा। परिजनों के मुताबिक, महेंद्र सिंह को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने कई बार ध्रुव को समझाया लेकिन वह नहीं माना। कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को ध्रुव पूरी तरह संपर्क रखने से रोक दिया था।

यह भी पढ़ें: IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur: कुछ ही देर में होगा आईबीसी 24 के नए भवन का भव्य शुभारंभ, काउंटडाउन शुरू

पुलिस ने कही सख्त कार्रवाई करने की बात

Satana Crime News:  बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है। थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि आरोपी ध्रुव के साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था जिसके साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।