गई भैंस पानी में…..! जल कर नहीं पटाने पर डेयरी वाले की भैंस ले गई नगर निगम की टीम, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

नगर निगम ने कई बार डेयरी संचालक को जलकर चुकाने का नोटिस दिया। लेकिन फिर भी जब डेयरी संचालक ने जलकर नहीं चुकाया। तो नगर निगम की टीम उसकी डेयरी पर पहुंची और एक भैंस को जब्त कर लिया।

गई भैंस पानी में…..! जल कर नहीं पटाने पर डेयरी वाले की भैंस ले गई नगर निगम की टीम, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Modified Date: March 24, 2023 / 07:55 pm IST
Published Date: March 24, 2023 1:37 pm IST

ग्वालियर। गई भैंस पानी में……… ये कहावत आपने अक्सर सुनी होगी और इसका मतलब भी जानते होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ये कहावत सच साबित होते नजर आई। मामला बेहद ही दिलचस्प है और चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जो वीडियो सामने आया है, वो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला… आखिर है क्या।

गई भैंस पानी में……….. का ये मामला ग्वालियर के डलिया वाला मोहल्ले का है। जहां रहने वाले डेयरी संचालक बालकृष्ण पाल ने जलकर का एक लाख 29 हजार रुपए बकाया नहीं चुकाया था। नगर निगम ने कई बार डेयरी संचालक को जलकर चुकाने का नोटिस दिया। लेकिन फिर भी जब डेयरी संचालक ने जल कर नहीं चुकाया। तो नगर निगम की टीम उसकी डेयरी पर पहुंची और एक भैंस को जब्त कर लिया।

वीडियो जब्ती वाला….।

 ⁠

जिस वक्त नगर निगम की टीम डेयरी संचालक की कुर्की के लिए पहुंची और भैंस को जब्त किया तो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने निगम टीम के द्वारा भैंस को ले जाते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यही वीडियो गई भैंस पानी में टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भैंस मालिक कह रहा है, उसने काफी मिन्नते की फिर भी भैंस को नहीं छोड़ा… लेकिन अब उसके बच्चें की जान आफत में है, क्योंकि वो 15 से 20 दिन का है। वहीं निगम का कहना है, नोटिस के बाद ये कार्रवाई की गयी है।

मार्च का महीना है, ऐसे में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने टैक्स कलेक्शन को लेकर आदेश जारी किए हुए है। ऐसे में आपना टास्क पूरा करने के लिए निगम ओर पीएचई के आधिकारी…. इस तरह का अनोखा अभियान चला रहे है। कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम ने जीवाजी विश्वविद्यालय का भी कनेक्शन काट दिया था। साथ ही एक हजार से ज्यादा बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है, जो निगम का पानी का बिल नही भरते है।

नासिर गौरी आईबीसी24

read more:  Balaghat News: 56 सदस्यों को मिली एक शादी की सजा, अपने ही समाज में शादी के बावजूद समाज से किया बहिष्कृत

read more:  मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com