रेलवे के आमंत्रण पत्र से रातोंरात हटाया गया दिग्विजय सिंह और आरिफ मसूद का नाम, PM मोदी करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
रेलवे के आमंत्रण पत्र से रातोंरात हटाया गया दिग्विजय सिंह और आरिफ मसूद का नाम, PM मोदी करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
Digvijay Singh and Arif Masood railway : भोपाल। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह वाले आमंत्रण पत्र से हटा दिया गया है। आज पीएम मोदी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्टेशन के तौर पर विकसित किय गया है। और सरकार ने अब इसका नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रख दिया है।
ये भी पढ़ें: राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने को सरकार तैयार, सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह वाले आमंत्रण पत्र पर इन दोनों नेताओं का नाम लिखा था, जिस पर भाजपा संगठन ने आपत्ति जाहिर की थी, जिसके बाद रेलवे के कार्ड से दोनों के नामों को हटाया गया है। यहां भाजपा संगठन की आपत्ति के बाद रातों-रात नए कार्ड छापे गए हैं, भाजपा संगठन ने बीती रात रेल मंत्री पीयूष गोयल से आपत्ति जताई थी
ये भी पढ़ें: लगातार आलोचना झेलने पर भी मार्श ने दिखाया कि वह कितना क्षमतावान है: फिंच
बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने पर आपत्ति जताई थी, और इस फैसले को लेकर सरकार की आलोचना की थी, जिसके बाद से भाजपा संगठन में दिग्विजय सिंह को लेकर आक्रोश है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम होगा गोंड रानी कमलापति! 15 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ऐलान

Facebook



