3 people died in a car accident in Niwari
नए साल का पहला दिन मध्यप्रदेश के लिए हादसों का दिन रहा। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए। खंडवा में ट्रक ने आल्टो कार को टक्कर मार दी। वहीं श्योपुर जिले में कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई।
खंडवा में ट्रक ने आल्टो कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 1 की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल गंभीर रुप से घायल हो गए। कार सवार ओम्कारेश्वर से खंडवा आ रहे थे। इसी दौरान देशगांव घाटी पर ये एक्सीडेंट हो गया। वहीं पन्ना में बाइक सवार 3 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। पन्ना-कटनी मार्ग अंतर्गत अमानगंज घाटी पर ये घटना हुआ है। तीनो युवकों के हाँथ पैरों में गंभीर चोट आई है।
Read More : FD Scheme: नए साल पर इस बैंक ने निकाली धमाकेदार FD स्कीम, निवेश करने पर मिलेगा जबरदस्त ब्याज
इसके अलावा श्योपुर जिले में कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले का रहने वाला परिवार राजस्थान जा रहा था। इसी दौरान खातौली थानाक्षेत्र के तलाव गांव के पास ये हादसा हो गया। वहीं शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में 2 बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।