आयकर विभाग के छापों ने मचाई खलबली, विधायक से लेकर कारोबारी तक आए जद में…देखें

Income Tax Raid Congress MLA: आयकर विभाग के छापों ने मचाई खलबली, विधायक से लेकर कारोबारी तक आए जद में...देखें

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Income Tax Raid Congress MLA

Income Tax Raid Congress MLA: जबलपुर। मध्य प्रदेश में आयकर विभाग के छापों ने खलबली मचा दी है। जबलपुर समेत नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा और कटनी में अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। आयकर विभाग का अनुमान है कि इन व्यापारियों ने बड़े स्तर पर कर चोरी की है। जिन लोगों पर आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है उनमें सबसे बड़ा नाम तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का है। सुबह 5 बजे आयकर विभाग की गाड़ियों ने संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा स्थित होटल और उनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- “प्रश्नों के सही उत्तर बताओ हिंदुस्तान का दिल घूमकर आओ”, जीतने पर मिलेगी यहां की फ्री ट्रिप

Income Tax Raid Congress MLA: आय से अधिक संपत्ति और आयकर चोरी के शक में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विधायक संजू शर्मा का एक बड़ा होटल, वंशिका कंस्ट्रक्शन नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी, शुगर मिल समेत रेत और शराब का भी कारोबार है। ऐसे में आयकर विभाग की टीम द्वारा दी गई दबिश में कई खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं, नरसिंहपुर के धनलक्ष्मी मरचेंट्डाइज़ कंपनी के हेड ऑफिस शहनाई गार्डन में भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। यह कंपनी रेत का काम करती है, जहां पर आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। वहीं इन छापो पर सियासत भी शुरू हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाए है कि कांग्रेस के विधायकों को दबाने की कोशिश की जा रही है , वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने इस मामले में कांग्रेस विधायकों को दबाने की कोशिश बताया है।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक