पूर्व नगर निगम अधिकारी के बेटे की करतूत, भौंकने पर कुत्ते को मारी गोली, पुलिस ने दोनों भाई को किया गिरफ्तार
Crime in Jabalpur municipal officer : पुलिस ने अधिकारी के बेटे और उसके भाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
Crime in Jabalpur municipal officer : जबलपुर। पूर्व नगर निगम अधिकारी के बेटे की करतूत सामने आई है। कुत्ते के भौंकने पर उसे गोली मार दी। मामले में पुलिस ने उसे और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अधिकारी के बेटे और उसके भाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी जीएस चंदेल के बेटे ने बड़ी बेरहमी से कुत्ते को गोली मारकर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि अधिकारी का बेटा कुत्ते के भौंकने से परेशान था। मामले में विजय नगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
बता दें कि घटना पर BJP सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान लिया है। वहीं दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले में दोनों भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना के CCTV फुटेज तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट टर्मिनल पर दी जाएगी अंतिम सलामी

Facebook



