CM shivraj jabalpur daura
six lane road will be constructed soon in madhya pradesh; भोपाल : राजधानी को अब बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल..लगातार जाम से जूझते भोपाल के उपनगर कोलार से 222 करोड़ रुपये की लागत से 15 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन का निर्माण कराया जाएगा। तो दूसरी ओर 7 हजार हेक्टेयर में नोयडा की तर्ज पर सेटेलाइट टाउनशिप भी विकसित किया जाएगा। 29 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका भूमिपूजन करेंगे। प्रोजेक्ट के टेंडर जारी होने के बाद क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तमाम एजेंसियों के साथ मुआयना किया।
six lane road will be constructed soon in madhya pradesh; इस दौरान उन्होंने बताया कि अब भोपाल से पवित्र धाम सलनपुर..हरदा और टिमरनी जाने के लिए नया रास्ता मिलेगा..साथ ही चार जिलों को सिक्स लेन का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि मास्टर प्लान में कोलार के 7 हजार हेक्टेयर को भी सैटेलाइट टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा..इसमें अत्याधुनिक अस्पताल..कॉलेज..कर्मशिलयल हब समेत तमाम सुविधाएं भी होंगी..उन्होंने बताया कि सिक्स लेन का नाम भी श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा।