MP में बना सिस्टम फिर शुरू होगा झमाझम का दौर, उमस से मिलेगी राहत
MP weather update: आज से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है। तीन चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है।
Pre monsoon became active across the state
MP weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में अब मानसून सक्रिय होने जा रहा है। राजस्थान से एमपी होते हुए ओडिशा तक बन रहे सिस्टम के कारण प्रदेश में अरब सागर में लगातार नमी बन रही है। जिस कारण बीते दो दिन से आसमान में बादल नजर आ रहे है और हल्की बारिश भी देखने को मिली। आज से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है। तीन चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। भोपाल संभाग में आकाशिय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें बैरसिया में दो किसानों और विदिशा जिले की सिरोज तहसील में भी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़े- अषाढ़ी/हलहारिणी अमावस्या | मिलेगी व्यावसायिक सफलता | परेशानियां होंगी दूर | Sitare Hamare
सिस्टम बनने से मानसून सक्रिय
MP weather update: पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इसी कारण भोपाल, रायसेन, बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर, दतिया, सागर, दमोह, दतिया, निवाड़ी, सिवनी, सतना, रीवा, शिवपुरी, सिंगरौली अैर अनूपपुर में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। उत्तरी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट के समांतर ट्रफ है। पठारी भारतीय क्षेत्र के मध्य हिस्सों में हवाएं सक्रिय हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी दीसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा और चुर्क से गुजर रही है। उड़ीसा में भी नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इससे मानसून रफ्तार पकड़ लेगा।
ये भी पढ़े- कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग, अग्निपथ के खिलाफ उकसाने का लगा आरोप
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों में अंधी तूफान के साथ गरज चमक का अलर्ट जारी किया है। जिससे शिवपुरी, नीमच, गुना, श्योपुर, मंडला जिलों में गरज चमक के साथबारिश हो सकती है। तो वहीं बाकि मंदसौर, राजगढ़, आगर, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, बालाघाट, डिंडोरी, कान्हा, दतिया, ग्वालियर, भिंड , बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली में भी हल्की बारिश की संभावना है।
जून में पड़ रही मई वाली गर्मी
MP weather update: मंगलवार को भोपाल में सुबह से ही घने बादल छाए थे। इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। इसके बावजूद तापमान सामान्य से कम नहीं हो सका और प्रदेशभर में तापमान चढ़ा रहा। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 42 तक पहुंच गया। इसके अलावा खजुराहो और टीकमगढ़ में भी पारा 40 के पार निकल गया। पचमढ़ी में सबसे कम 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 35, जबलपुर में 36 और इंदौर में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Facebook



